नोएडा में किसानों पर लाठीचार्ज: इंजीनियरों व पुलिसकर्मियों पर मुकदमा, सिपाही निलंबित!!
देव गुर्जर!!
दो टूक :: नोएडा। थाना 113 क्षेत्र के सोरखा गांव में किसानों पर हुए लाठीचार्ज मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। किसानों की तहरीर पर नोएडा अथॉरिटी के इंजीनियरों, कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई से प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
एफआईआर में अथॉरिटी के जूनियर इंजीनियर निखिल व विनीत, पटवारी मुकुल, सुपरवाइजर मनीष, सिपाही रहीसुद्दीन और पुलिसकर्मी जितेंद्र सिंह के नाम शामिल हैं। सबसे बड़ी कार्रवाई सिपाही रहीसुद्दीन पर हुई है, जिसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
किसानों का आरोप है कि वे शांतिपूर्वक अपनी मांगों को लेकर बैठे थे, तभी अचानक बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया गया। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया है। किसान संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दी है और किसानों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।
