नोएडा प्राधिकरण में वर्क ऑर्डर घोटाले पर CEO की बड़ी कार्रवाई!!
देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। नोएडा प्राधिकरण में मनमर्जी से जारी हो रहे वर्क ऑर्डर और टेंडरों पर अब लगाम कस दी गई है। CEO ने भ्रष्टाचार रोकने के लिए कड़ा कदम उठाते हुए पाँच लाख रुपये तक के वर्क ऑर्डर और दो करोड़ रुपये तक के टेंडर पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।
सूत्रों के मुताबिक 2023-24 और 2024-25 में जारी हुए सभी वर्क ऑर्डर भी तलब किए गए हैं। अब तक DGM स्तर से बिना वरिष्ठ अधिकारियों की जानकारी के बिजली, पानी, फुटपाथ और सीवर-नाली की मरम्मत के लिए एक से पाँच लाख रुपये तक के वर्क ऑर्डर जारी किए जाते थे। अक्सर "आपात स्थिति" का हवाला देकर इन ऑर्डरों का मनमाना इस्तेमाल होता था, जिससे निजी फायदे उठाए जाने के आरोप भी लगे।
CEO ने साफ कर दिया है कि भविष्य में किसी भी वर्क ऑर्डर या टेंडर का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं होगा। नए आदेश के तहत अब दो करोड़ तक के टेंडर और पाँच लाख तक के वर्क ऑर्डर केवल CEO की अनुमति से ही जारी होंगे।
इस कार्रवाई के बाद प्राधिकरण के भीतर वर्षों से चली आ रही मनमानी और भ्रष्टाचार पर रोक लगने की उम्मीद जताई जा रही है।।