शनिवार, 13 सितंबर 2025

जेवर में 1150 किलो नकली पनीर जब्त!!

शेयर करें:

जेवर में 1150 किलो नकली पनीर जब्त!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: दिल्ली-एनसीआर में लोगों की सेहत से खिलवाड़ का बड़ा मामला सामने आया है। गौतमबुद्ध नगर खाद्य सुरक्षा विभाग और जेवर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नकली और बदबूदार पनीर की भारी खेप पकड़ी गई। यह पनीर बुलंदशहर से दिल्ली सप्लाई किया जा रहा था। टीम ने मौके से करीब 1150 किलो पनीर जब्त कर नष्ट कराया, जबकि जांच के लिए नमूने लैब भेज दिए गए हैं।


जेवर टोल प्लाजा पर कार्रवाई


खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी रविंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि गाड़ी नंबर DL 1LAN 3223 देर रात छोटा टोल प्लाजा, जेवर पर पकड़ी गई। तलाशी में बड़ी मात्रा में पनीर मिला, जो प्राथमिक जांच में नकली, दूषित और बदबूदार पाया गया। यह अभियान जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर के निर्देश पर चलाया जा रहा है।


बुलंदशहर से दिल्ली हो रही थी सप्लाई


पकड़े गए वाहन से यह पनीर बुलंदशहर से दिल्ली ले जाया जा रहा था। सप्लायर की पहचान लोकेंद्र सिंह, निवासी तलेसरा थाना जहांगीरपुर, जिला बुलंदशहर के रूप में हुई है। बताया गया कि लोकेंद्र अपनी डेयरी से दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में पनीर की आपूर्ति करता था।


गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया पनीर


अधिकारियों ने बताया कि जब्त पनीर के कुछ नमूने लैब जांच के लिए भेजे गए हैं, जबकि शेष को बुल्डोजर से गड्ढा खोदकर जमीन में दबाकर नष्ट कर दिया गया।


आगे भी होगी सख्त कार्रवाई


खाद्य सुरक्षा विभाग ने कहा कि नकली और दूषित खाद्य सामग्री बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की छापेमारी लगातार जारी रहेगी ताकि आम जनता की सेहत के साथ किसी तरह का खिलवाड़ न हो सके ।।