यूपी बनेगा निवेश का हब, भारत-रूस रिश्तों को नई उड़ान!!
दो टूक :: ग्रेटर नोएडा, 26 सितंबर।
उत्तर प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं हैं और राज्य सरकार निवेशकों को हरसंभव मदद करेगी। यह कहना है यूपी के MSME, खादी, हथकरघा व वस्त्र मंत्री राकेश सचान का। वह शुक्रवार को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के दूसरे दिन आयोजित भारत-रूस बिजनेस डायलॉग को संबोधित कर रहे थे।
भारत-रूस साझेदारी को नई ऊंचाई
राकेश सचान ने कहा कि भारत और रूस के बीच सहयोग रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष सहित कई क्षेत्रों में मजबूत हुआ है। हाल के वर्षों में व्यापारिक रिश्ते और प्रगाढ़ हुए हैं और भारत ने वर्ष 2025 तक रूस से अपने व्यापार को 30 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने भरोसा जताया कि यह लक्ष्य जरूर पूरा होगा।
एमएसएमई बनी यूपी की ताकत
मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में देश की सबसे ज्यादा 9 मिलियन MSME इकाइयां कार्यरत हैं, जो राज्य की लगभग 15% आबादी को रोजगार दे रही हैं। वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना ने स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को वैश्विक मंच तक पहुंचाया है।
निवेशकों को सुनहरा अवसर
राकेश सचान ने कहा कि उत्तर प्रदेश 25 करोड़ से ज्यादा आबादी वाला विशाल बाजार है, जो निवेशकों को स्थायी अवसर प्रदान करता है। उन्होंने रूस से आग्रह किया कि उन्नत प्रौद्योगिकी के जरिए प्रदेश की औद्योगिक प्रगति में सहयोग करे।
ट्रेड शो केवल मेला नहीं
मंत्री ने कहा कि “यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो सिर्फ एक मेला नहीं, बल्कि यह भारत-रूस कारोबारी रिश्तों को मजबूत करने और विकास के नए अवसर खोलने का उपक्रम है।”
डायलॉग में गूंजा भारत-रूस का भरोसा
बिजनेस डायलॉग का शुभारंभ यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार ने किया। इस मौके पर Invest UP पर आधारित फिल्म प्रदर्शित हुई। रूस की डिप्टी हेड ऑफ इकोनॉमिक डिपार्टमेंट ज्लाटा अंटुशेवा और डिप्टी ट्रेड कमिश्नर डॉ. इवगेनी जेंचेंको ने प्रतिनिधित्व किया।
संदीप अग्रवाल (MD, पैरामाउंट कम्युनिकेशन) ने कहा कि भारत और रूस भरोसेमंद साथी हैं और दोनों देशों के बीच पावर, टेलीकॉम, ऊर्जा व डिफेंस सेक्टर में गहरे रिश्ते हैं।
उत्तम प्रदेश बन चुका यूपी
पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स के विशाल ढींगरा ने MSME सेक्टर में सहयोग की उम्मीद जताई। विवेक अग्रवाल ने कहा कि अब यूपी वास्तव में उत्तम प्रदेश बन चुका है और निवेश के लिए अपार संभावनाएं मौजूद हैं।।