त्योहारों में नहीं होगी लापरवाही, गौतमबुद्धनगर पुलिस ने कसी कमर!!
दो टूक :: गौतमबुद्धनगर।
त्योहारों का मौसम नज़दीक आते ही पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पूरी तरह सतर्क मोड में आ गई है। पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के कुशल निर्देशन में जिले के तीनों जोनों में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए विशेष रणनीति लागू कर दी गई है।
त्योहारों के दौरान आम जनता सुरक्षित और निश्चिंत रह सके, इसके लिए हर स्तर पर कड़ी निगरानी की जा रही है।
क्या-क्या तैयारियाँ की गईं?
- सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों और जवानों की फुट पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है।
- संदिग्ध वाहनों की बैरिकेडिंग और सघन चेकिंग लगातार की जा रही है।
- यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
- जिले भर में पीसीआर और पीआरवी वाहनों को 24 घंटे भ्रमणशील रहने का आदेश दिया गया है।
उद्देश्य
पुलिस का कहना है कि इन कदमों से त्योहारों के दौरान जिले में शांति, सुरक्षा और सौहार्दपूर्ण वातावरण सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को समय रहते रोका जा सके।।