बुधवार, 24 सितंबर 2025

नोएडा सेक्टर 51: फ्लैट के दरवाजे पर सांप, दहशत में लोग!!

शेयर करें:


नोएडा सेक्टर 51: फ्लैट के दरवाजे पर सांप, दहशत में लोग!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: थाना 49 क्षेत्र अंतर्गत नोएडा के सेक्टर 51 स्थित केंद्रीय विहार में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब 303 नंबर के फ्लैट के दरवाजे पर अचानक एक सांप दिखाई दिया। सांप दरवाजे पर चढ़कर घर के अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था।


फ्लैट के बाहर मौजूद लोगों ने समय रहते उसे देख लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों का कहना है कि सांप शायद किसी शिकार की तलाश में घर की ओर बढ़ा था।


घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सांप को अंदर जाने से रोका और फौरन स्थिति पर काबू पा लिया।