बिसरख पुलिस ने हत्या के आरोपी को दबोचा!!
चचेरे भाई की हत्या कर फेंका था शव, पैरामाउंट चौक से हुआ गिरफ्तार
दो टूक:: नोएडा। थाना बिसरख पुलिस ने हत्या के एक मामले का सफल खुलासा करते हुए वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान इकरार सैफी उर्फ मोटा (निवासी हैबतपुर चौधरीयान, थाना मण्डी धनौरा, अमरोहा) के रूप में हुई है।
घटना का खुलासा
पुलिस के अनुसार मृतक नसीम और अभियुक्त इकरार सैफी चचेरे भाई थे और दोनों ऐमनाबाद में किराये पर रहते थे। इकरार ने पूछताछ में बताया कि नसीम उसकी पत्नी को अलग-अलग नंबर से वीडियो कॉल कर परेशान करता था। कई बार समझाने के बाद भी नसीम बाज नहीं आया।
2 सितंबर को इसी बात से नाराज़ होकर इकरार ने नसीम को क्रिकेट मैदान बुलाया और झगड़े के दौरान गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद पहचान छुपाने के लिए नसीम का पर्स और कागजात लेकर शव को नाले में फेंक दिया।
बरामद सामान
पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से मृतक नसीम का आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, फोटो और मोटरसाइकिल की चाबी बरामद की है।
पुलिस की कार्रवाई
डीसीपी सेंट्रल नोएडा श्री शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बिसरख पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से आरोपी को पैरामाउंट चौराहे के पास से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि हत्या की वजह पारिवारिक विवाद और मृतक का अभियुक्त की पत्नी को परेशान करना था।।