नोएडा महागुन मॉडर्न सोसायटी में हंगामा, AOA अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पर फेंकी स्याही!!
स्याही फेंकने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद AOA पदाधिकारियों ने इसकी शिकायत थाना सेक्टर-113 पुलिस से की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
लंबे समय से विवादित है AOA चुनाव
सूत्रों के मुताबिक, महागुन मॉडर्न सोसायटी में पिछले काफी समय से AOA चुनाव को लेकर विवाद चल रहा है। चुनाव न होने से निवासियों और मौजूदा पदाधिकारियों के बीच टकराव की स्थिति बनी रहती है। कई बार यह विवाद हाथापाई और हंगामे तक पहुँच चुका है।
सोसायटी में तनाव का माहौल
इस घटना के बाद सोसायटी में तनाव का माहौल बना हुआ है। निवासियों का कहना है कि जब तक पारदर्शी तरीके से AOA चुनाव नहीं होंगे, तब तक विवाद थमने वाला नहीं है। वहीं, कई निवासियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं।
पुलिस जांच में जुटी
थाना सेक्टर-113 पुलिस का कहना है कि घटना की शिकायत दर्ज कर ली गई है और आरोपी की पहचान की जा रही है। पुलिस CCTV फुटेज खंगालने के साथ-साथ मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है।।