सोमवार, 8 सितंबर 2025

दादरी पुलिस का बड़ा खुलासा: 1500 किलो पटाखा सामग्री संग 3 गिरफ्तार, अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश!!

शेयर करें:

दादरी पुलिस का बड़ा खुलासा: 1500 किलो पटाखा सामग्री संग 3 गिरफ्तार, अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। थाना दादरी पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम बोडाकी स्थित निर्माणाधीन मकान में संचालित पटाखे बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से करीब 1500 किलो विस्फोटक सामग्री, निर्मित व अर्द्धनिर्मित पटाखे, खतरनाक पाउडर और उपकरण बरामद किए हैं।


कार्रवाई में पुलिस ने तीन अभियुक्तों – रामलखन, आजाद और राजेन्द्र को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 1004 किलो तैयार पटाखे (अनार), 100 बोरी नलकी, मैग्नीशियम पाउडर, स्मैक लेस पाउडर, कटन पाउडर, टीआई पाउडर समेत भारी मात्रा में केमिकल, पैकिंग सामग्री और मशीनें जब्त की गईं।


पुलिस ने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में बरामद विस्फोटक सामग्री से आस-पास के क्षेत्र में बड़ा हादसा हो सकता था। पकड़े गए आरोपियों पर विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।