सोमवार, 29 सितंबर 2025

सेवा पखवाड़ा अभियान: दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण और बच्चों को ड्रेस वितरित!!

शेयर करें:


सेवा पखवाड़ा अभियान: दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण और बच्चों को ड्रेस वितरित!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक प्रदेश में सेवा पखवाड़ा अभियान मनाया जा रहा है। इसी दिशा में जनपद गौतमबुद्धनगर के विकास खंड बिसरख में विगत दिवस दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण और बच्चों को ड्रेस वितरित की गई।


कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, कान की मशीन और बैशाखी प्रदान की गई, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी। साथ ही, बचपन डे-केयर सेंटर के बच्चों को ड्रेस वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।


मुख्य अतिथि के रूप में मा. विधायक दादरी तेजपाल नागर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मा. भाजपा जिलाध्यक्ष गौतमबुद्धनगर अभिषेक शर्मा, मा. भाजपा जिला अध्यक्ष महानगर महेश चौहान, मा. ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्यामेन्द्र नागर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. शिवाकान्त द्विवेदी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी आशीष कुमार सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी लवेश कुमार सिसोदिया, खंड विकास अधिकारी बिसरख फनीश कुमार एवं अन्य विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों ने सक्रिय सहभागिता की।


उपस्थित अतिथियों ने दिव्यांगजनों को आवश्यक सहायक उपकरण प्रदान कर उनके आत्मनिर्भर बनने के संकल्प को दोहराया। बच्चों को ड्रेस वितरण कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।।