गौतमबुद्धनगर पुलिस का सराहनीय कार्य: पशु व्यापारी की हत्या का रहस्य हुआ उजागर, अभियुक्त गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: ग्रेटर नोएडा थाना दनकौर पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर किया कारगर कार्य। हत्या में प्रयुक्त छुरी, मृतक का जूता, टूटा मोबाइल, रस्सी और ₹45,000 बरामद।
गौतमबुद्धनगर। थाना दनकौर पुलिस ने एक गंभीर अपराध को सफलता पूर्वक सुलझाते हुए पशु व्यापारी मोहम्मद की हत्या का पर्दाफाश किया। पुलिस ने हत्या के आरोपी अवनीश नागर (28 वर्ष) पुत्र धनपाल, निवासी ग्राम अमरपुर को गिरफ्तार किया।
घटना का संक्षिप्त विवरण:
दिनांक 23.09.2025 को मोहम्मद अपने घर से ₹70,000 लेकर पशु खरीदने गया था, लेकिन घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने इसकी सूचना थाना दनकौर में दी। पुलिस को जंगल में मोहम्मद का शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा और मामले की तहकीकात शुरू की।
सफल गिरफ्तारी और बरामदगी:
पुलिस ने अभियुक्त अवनीश नागर को ग्राम अमरपुर के पास से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे और निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त 01 छुरी, मृतक का 01 जूता, मृतक का टूटा हुआ 01 मोबाइल, मृतक द्वारा पशु बाँधने में प्रयुक्त रस्सी और मृतक के ₹45,000 बरामद किए गए।
पंजीकृत अभियोग:
मु0अ0सं0- 257/2025, धारा 103(1)/238/315 बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना दनकौर, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।