यमुना एक्सप्रेसवे पर खतरा: गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सामने रैंप धंसा, बड़ा हादसा होने की आशंका!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे पर दनकौर क्षेत्र के गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सामने बने रैंप का एक हिस्सा धंस गया है। सड़क धंसने से यहां एक गहरा गड्ढा बन गया है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
यह गड्ढा एक्सप्रेसवे से सर्विस रोड पर उतरने वाले वाहनों के लिए गंभीर खतरा बन चुका है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि यह स्थान टोल बूथ के पास है, जहां हर समय भारी संख्या में वाहन गुजरते हैं। इसके बावजूद अब तक सड़क की मरम्मत का कोई कार्य शुरू नहीं किया गया है।
स्थानीय वाहन चालकों ने गड्ढे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, जिसमें सड़क की जर्जर हालत साफ दिखाई दे रही है। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इसे दुरुस्त नहीं किया गया तो किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है।
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) और सड़क प्रबंधन एजेंसी पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। स्थानीय निवासियों और राहगीरों ने जिम्मेदार अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।।