सोमवार, 1 सितंबर 2025

लखनऊ :प्लाट के नाम पर ठगी करने वाले बिल्डर पर FIR दर्ज।।Lucknow:FIR registered against builder who cheated in the name of plot.||

शेयर करें:
लखनऊ :
प्लाट के नाम पर ठगी करने वाले बिल्डर पर FIR दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र के सिर्स गांव में भोले भाले लोगों को जाल में फंसाकर प्लाट देने के नाम पर ठगी करने वाले बिल्डर के विरूद्व पीडिता महिला ने निगोहां थाने मे तहरीर देकर धोखाधड़ी समेत पैसे हड़पने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कराया है। अब-तक बिल्डर के विरूद्व निगोहां थाने में एक दर्जन के करीब मुकदमे दर्ज हो चुके है। 
विस्तार :
मिली जानकारी के आधार पर जनपद पीलीभीत के एचएल निवासी सीमा त्रिपाठी ने निगोहां थाने में पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए बताया कि निगोहां के सिर्स गांव में एक प्लाटिंग कम्पनी के मालिक राहुल श्रीवास्तव से 1800 स्क्वायर फिट प्लाट 14 लाख रुपए में 13 मई 2024 में खरीदा था। 27 अगस्त को खरीदे गए प्लाट के दाखिल खारिज के लिये वाद दाखिल किया तो पता चला बिल्डर ने खरीदी जमीन से ज्यादा जमीन रजिस्ट्री की है। इसलिए दाखिल खारिज नहीं हो पाएगा। बिल्डर राहुल श्रीवास्तव ने प्लाट पर कब्जा भी नहीं दिया। फर्जी तरीके से प्लाट की रजिस्ट्री करने की सच्चाई सामने आने पर बिल्डर से पैसे वापस मांगे तो लिखापढी करने के बाद टालमटोल करने लगा और पैसे भी वापस नहीं किए। उल्टा बिल्डर पैसे मगांने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। 
थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़िता की तहरीर पर जांच के उपरांत फर्जी रजिस्ट्री करने के आरोपी बिल्डर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।