भ्रष्टाचार में लिप्त प्रयागराज के एसडीएम पर शिकंजा, सेवानिवृत्ति से 6 दिन पहले जांच के आदेश!!
मेजा निवासी करुणा देवी ने शपथ पत्र देकर चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने शिकायत में कहा है कि एसडीएम ने उनसे क्षेत्राधिकार से बाहर आदेश करने के लिए 15 लाख रुपये की मांग की। रकम न देने पर चौधरी ने विपक्षी पक्ष से 15 लाख रुपये लेकर उनके पक्ष में अवैध आदेश जारी कर दिया।
शिकायत में यह भी कहा गया है कि अशोक कुमार चौधरी ने विधि विरुद्ध कार्य करके करोड़ों की अवैध संपत्ति अर्जित की है।
नियुक्ति विभाग ने डीएम प्रयागराज को निर्देश दिए हैं कि मामले की जांच तीन दिन के भीतर पूरी करके रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए।
गौरतलब है कि एसडीएम अशोक कुमार चौधरी 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सेवानिवृत्ति से महज छह दिन पहले जांच के आदेश जारी होने से पूरे प्रशासनिक महकमे में हलचल मच गई है।।