मंगलवार, 2 सितंबर 2025

डीएम मेधा रूपम ने श्रमिक व व्यापार बंधु समितियों की समीक्षा बैठक ली!!

शेयर करें:


डीएम मेधा रूपम ने श्रमिक व व्यापार बंधु समितियों की समीक्षा बैठक ली!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 02 सितंबर 2025।
जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में श्रम विभाग, श्रमिक बंधु एवं व्यापार बंधु समितियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।


बैठक में डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रमिकों का पंजीकरण अभियान चलाकर अधिक से अधिक श्रमिकों को योजनाओं से जोड़ा जाए और उनके कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सीधे पात्र लोगों तक पहुंचे। उन्होंने श्रमिक बस्तियों, औद्योगिक क्षेत्रों और निर्माण स्थलों में योजनाओं का प्रचार-प्रसार बढ़ाने पर जोर दिया।


डीएम ने बाल श्रम रोकथाम, न्यूनतम मजदूरी, बीमा, सुरक्षा और अन्य वैधानिक सुविधाओं की नियमित निगरानी के भी निर्देश दिए।


व्यापार बंधु समिति में व्यापारियों ने अतिक्रमण, यातायात जाम, पार्किंग की कमी, जलभराव, बिजली कटौती और वेंडिंग जोन की अव्यवस्था जैसी समस्याएं उठाईं। इस पर जिलाधिकारी ने नगर पालिका, प्राधिकरण और पुलिस को संयुक्त कार्ययोजना बनाकर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।


श्रम बंधु समिति में श्रमिक संगठनों ने स्वास्थ्य सुविधाएं, बीमा, पेंशन में विलंब, महिला श्रमिकों की सुरक्षा और निर्माण स्थलों पर सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं रखीं। जिलाधिकारी ने इन पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए श्रम विभाग को ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।


डीएम ने कहा कि जनपद के औद्योगिक विकास में श्रमिकों का अहम योगदान है, इसलिए उनकी समस्याओं का निस्तारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी, उपयुक्त उद्योग अनिल कुमार, उप श्रमायुक्त राकेश द्विवेदी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, व्यापारी और श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।।