पंजाब के किसानों की पीड़ा में सहारा बना भारतीय किसान यूनियन!!
मुज़फ्फरनगर से राहत सामग्री और आर्थिक सहयोग लेकर प्रतिनिधिमंडल रवाना
दो टूक ::मुज़फ्फरनगर, मंगलवार।
किसान जब किसी संकट से जूझता है, तो सबसे पहले एक किसान ही उसकी पीड़ा को समझता है। यही तस्वीर मंगलवार को मुज़फ्फरनगर के पुरकाज़ी क्षेत्र में देखने को मिली, जब भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने पंजाब के किसानों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया।
भाकियू की ओर से 100 कुंतल गेहूं, 20 कुंतल चावल, 10 कुंतल दाल और ₹1 लाख नगद की राहत सामग्री लेकर एक प्रतिनिधिमंडल रवाना हुआ। इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने स्वयं ट्रक को हरी झंडी दिखाकर विदा किया।
रवाना करते समय भावुक हुए राकेश टिकैत ने कहा—
“किसान का दुख सिर्फ उसका अपना नहीं होता, बल्कि पूरे किसान परिवार का होता है। पंजाब के हमारे भाई मुसीबत में हैं तो यूपी का किसान चुप कैसे बैठ सकता है? किसान-भाईचारा ही हमारी असली ताकत है।”
स्थानीय किसानों ने भी इस पहल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। राहत सामग्री भेजते समय कई किसान आंखों में आंसू लिए अपने पंजाब के भाइयों को याद कर रहे थे।
यह मदद केवल कुछ बोरे अनाज और रुपये नहीं, बल्कि किसान एकजुटता का संदेश है—जब खेतिहर भाई एक-दूसरे के साथ खड़े हों, तो कोई संकट बड़ा नहीं होता।।