दिल्ली-एनसीआर में बारिश से बिगड़ा यातायात, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर घंटों जाम!!
देव गुर्जर!!
नोएडा।
दो टूक:: दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश ने आम लोगों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। मंगलवार शाम ऑफिस से लौटने के व्यस्त समय (पीक ऑवर) में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया। बारिश के बीच घर लौट रहे हजारों लोग घंटों तक ट्रैफिक में फंसे रहे।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, तेज बारिश और बढ़े वाहन दबाव के कारण एक्सप्रेसवे पर हालात और बिगड़ते चले गए। लंबा जाम लगने से कई लोगों के ऑफिस से घर लौटने का समय दोगुना हो गया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी लगातार मौके पर मौजूद रहकर जाम खुलवाने में जुटे रहे, लेकिन भारी भीड़ और बारिश के चलते हालात सामान्य करने में देर लगी।
सोशल मीडिया पर भी छाया जाम
बारिश और जाम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। दिलचस्प बात यह रही कि कल जब गुरुग्राम (गुड़गांव) से बारिश और जलभराव की तस्वीरें सामने आई थीं, तब नोएडा के कई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर गुड़गांव निवासियों को “नोएडा शिफ्ट होने की सलाह” देते नजर आए थे। लेकिन मंगलवार शाम खुद नोएडा को भी उसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ा।
लोगों की बढ़ी परेशानी
लंबे जाम और बारिश की वजह से न सिर्फ ऑफिस से लौट रहे कर्मचारी बल्कि आम लोग भी परेशान रहे। सार्वजनिक परिवहन और निजी गाड़ियों की रफ्तार थम जाने से लोगों को अपने गंतव्य तक पहुँचने में घंटों की देरी हुई।