रविवार, 21 सितंबर 2025

सूरजपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित शातिर बदमाश को दबोचा, अवैध तमंचा बरामद!!

शेयर करें:


सूरजपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित शातिर बदमाश को दबोचा, अवैध तमंचा बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: गौतमबुद्धनगर। थाना सूरजपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट में वांछित शातिर अपराधी प्रदीप उर्फ प्रिंस पुत्र चरन सिंह (निवासी ग्राम टुकाली फुलैरा, थाना चांदीनगर, जिला बागपत, उम्र 23 वर्ष) को जुनपत गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया है।


पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा .315 बोर और 01 जिंदा कारतूस बरामद किया। इसके संबंध में थाना सूरजपुर पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है।


पुलिस जांच में सामने आया है कि अभियुक्त अपने अन्य साथियों के साथ गैंग बनाकर लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।


अपराधिक इतिहास:


  • थाना कविनगर, गाजियाबाद में धारा 379/411 भादवि (मु0अ0स0-276/2023)
  • थाना कविनगर, गाजियाबाद में धारा 411/414/420/467/468/471 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट (मु0अ0स0-299/2023)
  • थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट (मु0अ0स0-546/2025)
  • थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर में धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट (मु0अ0स0-528/2025)


बरामदगी:


  • 01 अवैध तमंचा .315 बोर
  • 01 जिंदा कारतूस .315 बोर