फेस-1 पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लग्जरी कार चोर गिरफ्तार!!
चोरी की फार्च्यूनर बरामद, आरोपी पर पहले से भी दर्ज हैं मुकदमे
दो टूक :: नोएडा। थाना फेस-1 पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए लग्जरी कार चुराने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई फार्च्यूनर कार (रजिस्ट्रेशन नम्बर- HR 26 FS 6559, सिल्वर रंग) बरामद कर ली है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान जमील अंसारी पुत्र सरवर अंसारी निवासी ग्राम बड़ी तकिया थाना चौनपुर जिला कैमूर, बिहार (उम्र 21 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस की गिरफ्त में आए जमील का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है।
चोरी का तरीका
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसे लग्जरी कारों का शौक है लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से वह उन्हें खरीद नहीं सकता। इस शौक को पूरा करने के लिए वह पहले कारों की रेकी करता और फिर मौका पाकर चोरी कर लेता। चोरी के बाद वह गाड़ी की नंबर प्लेट हटाकर कुछ समय तक खुद चलाता और बाद में अच्छी कीमत मिलने पर बेच देता। चोरी की रकम से वह अपने शौक और ऐशो-आराम पूरे करता था।
दर्ज मुकदमे
आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज पाए गए हैं।
- मुकदमा संख्या 024331/2024 धारा 305(बी) बीएनएस, ई-थाना दिल्ली
- मुकदमा संख्या 391/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस, थाना फेस-1, नोएडा गौतमबुद्धनगर
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि आरोपी को 21 सितंबर 2025 को एजी एन्वायरो के पास से चोरी की फार्च्यूनर कार के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने संबंधित केस में धाराओं की बढ़ोतरी करते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
आधिकारिक पुष्टि
मीडिया सेल, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। संभावना है कि उससे और भी वाहन चोरी के मामलों का खुलासा हो सकता है।