सोमवार, 29 सितंबर 2025

ग्रेटर नोएडा ट्रेड शो: युवाओं के लिए रोजगार और नए अवसरों के द्वार खुले!!

शेयर करें:


ग्रेटर नोएडा ट्रेड शो: युवाओं के लिए रोजगार और नए अवसरों के द्वार खुले!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: ग्रेटर नोएडा। राज्य सूचना आयुक्त वीरेन्द्र प्रताप सिंह “वत्स” ने रविवार को ग्रेटर नोएडा के अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो का दौरा किया और विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि ट्रेड शो का बढ़ता आकार और बड़ी संख्या में जनता की भागीदारी नई उम्मीदें जगाने वाली है।

उन्होंने बताया कि ट्रेड शो में प्रदर्शित नए-नए उत्पाद और नवाचार युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोल रहे हैं। अधिकांश आगंतुक युवा हैं, जिनकी आंखों में भविष्य के सुनहरे सपने और मन में आगे बढ़ने का संकल्प दिखाई देता है। कई युवा उद्यमी केंद्र और प्रदेश सरकार की रोजगार योजनाओं के माध्यम से सफलता की नई कहानी लिख रहे हैं।

वात्स ने विशेष रूप से उत्तर प्रदेश पुलिस, पर्यटन, नमामि गंगे, ओडीओपी, नोएडा प्राधिकरण, जेसीएस हनी और विभिन्न कार कंपनियों के स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि ट्रेड शो की अवधि बढ़ाई जानी चाहिए ताकि अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।

इसके अलावा, राज्य सूचना आयुक्त ने यूपी एसटीएफ के स्टाल पर आधुनिकतम हथियारों का भी निरीक्षण किया और सुरक्षा तकनीकों की जानकारी ली।।