शनिवार, 6 सितंबर 2025

नोएडा साइबर ठगी गैंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार!!

शेयर करें:


नोएडा साइबर ठगी गैंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा, 6 सितम्बर 2025।
थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस ने करोड़ों की जीएसटी ठगी करने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अभिनव त्यागी ने अपने साथी के साथ कंपनी के अकाउंट सेक्शन में फर्जी इनवॉइस बनाकर करीब 1.8 करोड़ रुपये का जीएसटी क्लेम किया था।


पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, कूटरचित दस्तावेज, लैपटॉप और एक कार बरामद की है। जबकि उसके साथी की तलाश अभी जारी है।


एडीसीपी शैव्या गोयल की बाइट


एडीसीपी सेंट्रल नोएडा/साइबर श्रीमती शैव्या गोयल ने बताया कि यह साइबर अपराधी कंपनियों के दस्तावेज़ों का दुरुपयोग कर बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा कर रहा था। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उसे दबोचा है और आगे की जांच जारी है।


साइबर जागरूकता सुझाव

  • साइबर अपराध की शिकायत 1930 हेल्पलाइन या www.cybercrime.gov.in पर दर्ज करें।
  • कंपनी या निजी पोर्टल का OTP किसी को साझा न करें।