शनिवार, 6 सितंबर 2025

गोण्डा- इटियाथोक थानाक्षेत्र के अहिरौलिया मे चाचा-भतीजे के घर हुई चोरी, जेवरात व नगदी लेकर चोर फरार, पुलिस ने की जांच

शेयर करें:
गोण्डा- जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र मे लगातार हो रही चोरी की घटनाओ ने लोगो को भयभीत व परेशान कर रखा है। चोरो के भय से लोग रात मे सुकून की नींद भी नहीं ले पा रहे है। रात मे अघोषित बिजली कटौती आग मे घी का काम कर रही है। चोर अँधेरे मे घटना को आराम से बेफ़िक्र होकर अंजाम देने मे सफल हो रहे है। चोरी की लगातार घटनाओ से पुलिस के रात्रि गस्त पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं।
बीती रात मे इटियाथोक क्षेत्र के अहिरौलिया गांव में चाचा- भतीजे के घर को अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया। छत के रास्ते जीने से होकर घर में घुसे चोर कमरे का ताला तोड़कर अंदर गए। कमरे में रखे बक्से को लेकर चोर छत पर चले गये। वहां बक्शे का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के गहने व बीस हजार की नगदी चुरा ले गए।
पीड़ित मालिकराम तिवारी ने बताया की घटना के समय बिजली नहीं थी और भतीजे शिवकुमार तिवारी की पत्नी व बेटा कमरे के बाहर बरामदे में सो रहे थे। रात्रि 12:30 के करीब बिजली आने पर शिवकुमार की पत्नी की आंख खुली, जब वह उठी तो चारपाई के नीचे छुपे चोर का हाथ उनके पैर में लगा। हल्ला गुहार मचाने पर चोर घर के पीछे का दरवाजा खोलकर फरार हो गया। इससे पूर्व चोर भतीजे के छत से जीने के रास्ते मेरे घर में भी घुसा और कमरे में रखे संदूक को छत पर ले जाकर ताला तोड़कर दस हजार की नगदी उठा ले गए। रात्रि में ही घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई।मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घटना का जायजा लिया और थाने आकर तहरीर देने की बात कही। एक ही रात में दो घरों में चोरी की घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है।
बता दें कि बीते 29 अगस्त की रात थाना क्षेत्र के रानीपुर पंचायत के लहुरवा में रेनू देवी व बिट्टन देवी तथा पूरे सिधारी पंचायत के राजापुरवा गांव में खेदू पुत्र सरफराज के घर भी चोरी हुई थी। इस घटना के दूसरे दिन इसी थाना क्षेत्र के भवानीपुर उपाध्याय चौराहा स्थित देसी व अंग्रेजी शराब की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस अभी इन घटनाओं के खुलासे में लगी हुई थी तभी अज्ञात चोरों में बीती रात अहिरौलिया गांव में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।
इस बावत क्षेत्राधिकारी सदर विनय कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण की जानकारी नहीं है, कोतवाली से पता करके आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।