लखनऊ :
युवकों ने रोड़वेज बस पर किया पथराव,
मची चीखपुकार चालक,यात्री घायल।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र तेलीबाग चौराहे पर शनिवार दोपहर स्कूटी सवार दो युवकों ने आवेरटेक कर रोडवेज बस को रुकवाया और गाली देते हुए बस पर पथराव कर दिया। हमले के दौरान एक पत्थर शीशे को तोड़ता हुआ चालक के चेहरे पर लगा और एक अन्य यात्री हमले में घायल हो गए। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुची पुलिस छानबीन शुरु कर दी।
विस्तार :
मिली जानकारी के मुताबिक मंझनपुर डिपो की बस दोपहर 12:30 बजे आलमबाग से 16 यात्रियों को लेकर रवाना हुई। चालक प्रकाश कुमार और परिचालक अजय मौर्य ने बताया कि बंगला बाजार पुल पर दो स्कूटी सवारों ने बस को ओवरटेक करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दिया अनसुना करते हुए चालक ने बस नहीं रोकी। तेलीबाग नहरिया सिंचाई विभाग कार्यालय के पास स्कूटी सवार युवकों ने ओवरटेक कर बस पर पथराव कर दिया। हमले में पत्थर लगने से चालक का चेहरा लहूलुहान हो गया और एक यात्री को भी चोट लगी। अचानक पथराव से बस में सवार लोग चीखने-चिल्लाने लगे। अफरा-तफरी के बीच हमलावर मौके से भाग निकले। सूचना मिलते ही पीजीआई पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल शुरु कर दी और चालक को थाने बुलाकर पूछताछ की। स्थानीय लोगों ने दिनदहाड़े हुए इस हमले को गंभीर बताते हुए आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। चालक ने बताया कि हमलावर काफी देर से बस का पीछा कर रहे थे, लेकिन हमला क्यों किया, यह साफ नहीं हो सका। फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज देख रही है।