सोमवार, 1 सितंबर 2025

नौएडा प्राधिकरण के एसीईओ ने किया निरीक्षण, तालाब विकास व गौशाला प्रबंधन पर दिए कड़े निर्देश!!

शेयर करें:


नौएडा प्राधिकरण के एसीईओ ने किया निरीक्षण, तालाब विकास व गौशाला प्रबंधन पर दिए कड़े निर्देश!!

देव गुर्जर!!

नौएडा, 01 सितंबर 2025।
दो टूक:: नौएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) श्री संजय कुमार खत्री ने आज वर्क सर्किल-9 के कार्यक्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान महाप्रबंधक (सिविल) श्री ए.के. अरोड़ा सहित संबंधित विभागीय टीमें मौजूद रहीं।


निरीक्षण के दौरान ग्राम सुल्तानपुर स्थित निर्माणाधीन तालाब की धीमी प्रगति पर एसीईओ ने असंतोष जताया। उन्होंने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने और तालाब को एक आकर्षक भ्रमण स्थल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। इसमें पाथवे, बेंच और सेल्फी प्वाइंट जैसी सुविधाएं शामिल करने को कहा गया।


इसके अलावा, उन्होंने सैक्टर-135 स्थित गौवंश आश्रय स्थल का भी दौरा किया। यहाँ उन्होंने बाढ़ संभावित क्षेत्रों से गौवंश को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने और स्वच्छ पानी व चारे की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


निरीक्षण के दौरान क्षतिग्रस्त नालों के पुनर्निर्माण तथा सड़कों पर गड्ढों की तुरंत मरम्मत कराने का भी आदेश दिया गया।।