गोण्डा- कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में डिजिटल क्रॉप सर्वे के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, एसडीओ कृषि, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की तथा सर्वे से संबंधित समस्त प्रक्रियाओं को निर्धारित समयसीमा में शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके माध्यम से किसानों की वास्तविक फसलों की जानकारी एकत्रित कर उन्हें सरकारी योजनाओं का सटीक लाभ उपलब्ध कराया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे अपने अपने तहसीलों में सर्वे की निगरानी नियमित रूप से करें और सुनिश्चित करें कि प्रत्येक खेत का सर्वे, जियो टैगिंग और फोटोग्राफी के साथ पूर्ण हो। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर सही और वास्तविक जानकारी फीड करना अत्यंत आवश्यक है, जिससे फसल बीमा, अनुदान एवं अन्य लाभकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।
जिलाधिकारी ने उपनिदेशक कृषि को निर्देशित किया कि वे फील्ड स्तर पर तैनात कर्मचारियों को नियमित प्रशिक्षण देते रहें तथा सर्वे कार्य में आ रही तकनीकी या क्षेत्रीय समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभागीय समन्वय के माध्यम से इस कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण किया जा सकता है।