गोण्डा- कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में सैनिक कल्याण बंधुओं की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद के पूर्व सैनिकों, सेवानिवृत्त सैनिकों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न समस्याओं व शिकायतों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सैनिक बंधुओं की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा में अपना जीवन समर्पित करने वाले सैनिकों एवं उनके परिवारों के प्रति प्रशासन की विशेष संवेदनशीलता होनी चाहिए।
बैठक में स्वास्थ्य, पेंशन, आवास, शिक्षा, भूमि संबंधित मुद्दों सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतें सामने आईं। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों पर निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्यवाही करें तथा निस्तारण की सूचना संबंधित सैनिक बंधु को अवश्य दें।
उन्होंने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि वे सभी लंबित मामलों की नियमित समीक्षा करें और उच्चाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर समस्याओं के निराकरण की प्रक्रिया को गति दें। इसके साथ ही उन्होंने सैनिक कल्याण से जुड़े सभी विभागीय कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए एक नोडल अधिकारी नामित करने का भी सुझाव दिया, जिससे एकीकृत रूप से सभी मामलों की निगरानी की जा सके।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के साथ खड़ा है तथा उनकी हर समस्या का समयबद्ध, पारदर्शी और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक में सैनिक बंधुओं ने अपनी अपनी समस्याएं खुलकर रखीं, जिन पर जिलाधिकारी ने गंभीरता से विचार करते हुए समाधान का भरोसा दिलाया।