लखनऊ :
ठेका दिलाने के नाम पर 75 लाख की ठगी, पैसा वापस मांगने पर दी धमकी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपने मित्र पर बांदा विकास प्राधिकरण में ठेका दिलाने के नाम पर झांसे में ले कई बार में 75 लाख रुपये ठगी करने के साथ गाली गलौज करने व धमकी देने का आरोप लगा पीडित ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
विस्तार:
मिलघ जानकारी के अनुसार थाना आशियाना क्षेत्र के औरंगाबाद खालसा निवासी आसिफ खान पुत्र वासिद खान ने बताया कि अब्दुल रहीम अहमद पुत्र हसीन केवतारा बांदा निवासी से उनकी दोस्ती थी। उसने बांदा विकास प्राधिकरण में ठेका दिलाने की बात कह साथ में मिलकर काम करने की बात कही। आरोप है कि वर्ष 23 दिसम्बर माह में उसके मित्र अब्दुल रहीम अहमद ने धोखाधड़ी कर अपने केजीएन प्रा०लि० के नाम से अकाउण्ट में आठ लाख रुपये आनलाइन पैसे डलवाने के साथ भिन्न भिन्न तारिखो में पैसा अपने फर्म के खाते में ट्रांसफर करवाए और 42 लाख रुपए नगद उनके कार्यालय पर आके कई बार में लिया कुल 75 लाख रुपए उसके मित्र ने ठेका दिलवाने के नाम पर उससे हड़प लिए। आरोप है कि ठेका दिलाने की बात फोन पर पूछने पर गाली-गलौज करने के साथ पैसे वापस करने से इंकार करते हुए शिकायत करने पर जानमाल की धमकी देने लगा। आशियाना पुलिस पीड़ित की नामजद शिकायत पर धोखाधड़ी,ठगी धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।