गोण्डा- कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में "पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना" एवं "सीएम डैशबोर्ड" से संबंधित विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति, पोर्टल पर फीडिंग की स्थिति तथा शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के संबंध में विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पारदर्शिता के साथ समयबद्ध रूप से पहुँचे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि “पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” के अंतर्गत अधिक से अधिक पात्र परिवारों को जोड़ते हुए लक्ष्य की प्राप्ति की जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना से संबंधित समस्त सूचनाओं की फीडिंग पोर्टल पर समय से और शुद्ध रूप से की जाए, ताकि उच्च स्तर पर जनपद की प्रगति स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हो सके।
सीएम डैशबोर्ड से जुड़े विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह डैशबोर्ड मुख्यमंत्री स्तर पर विभिन्न योजनाओं की निगरानी का सशक्त माध्यम है, इसलिए सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि उनके द्वारा कराए जा रहे कार्यों की जानकारी नियमित रूप से पोर्टल पर अपडेट की जाए। लापरवाही या विलंब की स्थिति में संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को विभागवार समीक्षा के दौरान कमियों को चिन्हित करते हुए उन्हें शीघ्र दूर करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद को राज्य स्तर पर अग्रणी बनाने के लिए सभी अधिकारियों को सजग, उत्तरदायी और सक्रिय भूमिका निभानी होगी।
उन्होंने ऊर्जा विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, नगर निकाय, समाज कल्याण, कृषि, विद्युत, पंचायती राज, शिक्षा तथा अन्य विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पोर्टल पर फीड करें और संबंधित लाभार्थियों से भी फीडबैक प्राप्त करें, ताकि योजना के प्रभाव का आकलन किया जा सके।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए जिले को योजनाओं के क्रियान्वयन में शीर्ष स्थान दिलाने के लिए सभी विभाग समन्वय और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें।