रविवार, 21 सितंबर 2025

नोएडा पुलिस की महिला आरक्षी मधु ने ताइक्वांडो में रचा इतिहास, कई मेडल जीतकर बढ़ाया जनपद का मान!!

शेयर करें:

नोएडा पुलिस की महिला आरक्षी मधु ने ताइक्वांडो में रचा इतिहास, कई मेडल जीतकर बढ़ाया जनपद का मान!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: नोएडा।
नोएडा पुलिस की महिला आरक्षी मधु ने ताइक्वांडो खेल में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। हाल ही में आयोजित वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप, पुणे में उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की। इससे पहले भी मधु ने 4th नेशनल चैंपियनशिप, कटक और 3rd IT नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप, नासिक में स्वर्ण पदक अपने नाम किए थे।


इसके अलावा, उन्होंने 38वें नेशनल गेम्स, उत्तराखंड में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता अर्जित कर मधु ने साबित किया है कि कड़ी मेहनत और समर्पण से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है।


पुलिस कमिश्नरेट नोएडा के सीपी लक्ष्मी सिंह ने महिला आरक्षी मधु को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।


👉 मधु की इन उपलब्धियों से न केवल नोएडा पुलिस परिवार गौरवान्वित है बल्कि पूरे जनपद का मान भी बढ़ा है।