सोमवार, 22 सितंबर 2025

ग्रेटर नोएडा: युवक ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से की आत्महत्या!!

शेयर करें:


ग्रेटर नोएडा: युवक ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से की आत्महत्या!!

!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: ग्रेटर नोएडा। बिसरख थाना क्षेत्र के आम्रपाली सुपरटेक लेजर वैली सोसाइटी में सोमवार को एक दर्दनाक घटना घटी, जब 22 वर्षीय प्रियांशु चौधरी ने अपने ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर जीवन समाप्त कर लिया।


पुलिस के अनुसार, आज दिनांक 22/09/2025 को सोसाइटी के पार्क में यह घटना हुई। घटना की सूचना मिलते ही बिसरख पुलिस मौके पर पहुंची और शांति व्यवस्था सुनिश्चित की। मृतक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जो घटना के कारणों को स्पष्ट कर सकता है।


पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी सहयोग की अपील की है और अफवाहों से बचने का अनुरोध किया है।


स्थानीय निवासी और सोसाइटी प्रशासन ने परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। यह घटना समाज में मानसिक स्वास्थ्य और तनाव से जुड़ी चुनौतियों की ओर भी ध्यान आकर्षित करती है।।