सोमवार, 22 सितंबर 2025

नोएडा ब्राह्मण समाजसेवी सोनू शर्मा का 37वाँ जन्मदिन धूमधाम से मनाया!!

शेयर करें:

नोएडा ब्राह्मण समाजसेवी सोनू शर्मा का 37वाँ जन्मदिन धूमधाम से मनाया!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा होशियारपुर निवासी और ब्राह्मण समाजसेवी युवा नेता सोनू शर्मा का आज सेक्टर 49, बरौला कार्यालय पर 37वाँ जन्मदिन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया और केक काटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गईं।


वरिष्ठ समाजसेवी पंडित परमानंद शर्मा मास्टर ने कहा कि युवा होने के बावजूद सोनू शर्मा ने ब्राह्मण समाज में अनेक सामाजिक कार्य किए हैं, जिन पर समाज को गर्व है। समाजसेवी विनोद शर्मा ने कहा कि ऐसे लोग बहुत कम होते हैं, जो निस्वार्थ भाव से समाज के लिए कार्य करते हैं, और सोनू शर्मा उनमें से एक हैं।


वरिष्ठ नेता कांग्रेस सतेंद्र शर्मा ने कहा कि युवाओं को भी ऐसे ही मार्ग पर चलना चाहिए और भगवान से सोनू शर्मा की लंबी उम्र की कामना की।


इस अवसर पर बसपा नेता नरेश प्रधान, पंडित राधे पंडित, पंडित परमानंद शर्मा मास्टर, वरिष्ठ नेता गौरव शर्मा, पंडित उमाशकर शर्मा, प्रदेश सदस्य यतेंद्र शर्मा, योगेश शर्मा, सतपाल गर्ग सहित सैकड़ों लोगों ने सोनू शर्मा को बधाई और शुभकामनाएं दीं।