जारचा पुलिस ने चोरी की बाइक और अवैध चाकू के साथ आरोपी को दबोचा!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। थाना जारचा पुलिस ने बीट पुलिसिंग और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से दादूपुर नहर पुल के पास से एक शातिर अभियुक्त अमन पुत्र शौकिन (उम्र 19 वर्ष) निवासी ग्राम रानोली लतीफपुर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नं. यूपी 16 डी.डी 4410) और एक अवैध चाकू बरामद किया।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी पर पहले से ही गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों में चोरी और अन्य धाराओं में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।