मंगलवार, 2 सितंबर 2025

ग्रेटर नोएडा: पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी पवन गिरफ्तार, चाकू बरामद!!

शेयर करें:


ग्रेटर नोएडा: पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी पवन गिरफ्तार, चाकू बरामद!!

देव गुर्जर!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा, 2 सितंबर। थाना सूरजपुर पुलिस ने वांछित अभियुक्त पवन कुमार को ईटा-1 की सर्विस रोड से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया।


पुलिस के मुताबिक, पवन की शादी 2016 में शिवानी से हुई थी। शादी के बाद से वह पत्नी पर शक करता था। इसी विवाद के चलते शिवानी मायके ईटा-1 में रहने लगी थी।


घटना

23 अगस्त 2025 को जब शिवानी ईटा-1 के गेट नंबर-4 के पास टहल रही थी, तभी पवन ने गाली-गलौच और मारपीट करते हुए उसकी गर्दन पर चाकू से जानलेवा हमला किया। इस हमले में शिवानी गंभीर रूप से घायल हो गई और बचाव के दौरान उसकी तीन उंगलियां भी कट गईं।


पुलिस कार्रवाई

पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें पवन फरार चल रहा था। अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।


अभियुक्त का विवरण

  • नाम: पवन कुमार पुत्र गुरदास
  • निवासी: ग्राम फफूंडा, थाना लोहियानगर, मेरठ
  • उम्र: करीब 33 वर्ष


पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0- 504/2025, धारा 109/115(2)/352/351(3) बीएनएस व 4/25/27 आर्म्स एक्ट, थाना सूरजपुर।

बरामदगी: घटना में प्रयुक्त चाकू।