मंगलवार, 2 सितंबर 2025

फेस-3 पुलिस ने 3 शातिर चोर दबोचे, चोरी की बाइक-10 मोबाइल और अवैध हथियार बरामद!!

शेयर करें:


फेस-3 पुलिस ने 3 शातिर चोर दबोचे, चोरी की बाइक-10 मोबाइल और अवैध हथियार बरामद!!

देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा, 2 सितंबर। थाना फेस-3 पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर डपिंग ग्राउंड, सेक्टर-68 से चोरी करने वाले 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की 2 मोटरसाइकिल, 10 मोबाइल फोन, एक तमंचा, कारतूस और 2 अवैध चाकू बरामद किए गए।


गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मोहित पुत्र मनोज (कानपुर मूल निवासी, वर्तमान में सेक्टर-63), आदित्य पुत्र कन्हैया महतो (ममूरा, नोएडा) और सागर पुत्र सूरज (नेपाल मूल निवासी, वर्तमान में ममूरा, नोएडा) के रूप में हुई है।


मोहित का आपराधिक इतिहास

अभियुक्त मोहित पर चोरी, लूट, एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट समेत 11 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। आदित्य और सागर के खिलाफ भी आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।


बरामद सामान

  • मोटरसाइकिल अपाचे (DL7SCB5069)
  • मोटरसाइकिल अपाचे (DL11SF3113)
  • चोरी के 10 मोबाइल फोन
  • 1 तमंचा व 1 जिंदा कारतूस (.315 बोर)
  • 2 अवैध चाकू


पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अनुसार, तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।।