मंगलवार, 2 सितंबर 2025

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा अब CISF के हवाले, सितंबर में संभालेंगे जिम्मेदारी!!

शेयर करें:


नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा अब CISF के हवाले, सितंबर में संभालेंगे जिम्मेदारी!!

देव गुर्जर!!

ग्रेटर नोएडा, 2 सितंबर।
दो टूक:: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर अब औपचारिक रूप से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की सुरक्षा परिधि में आ रहा है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) के मुताबिक सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सितंबर महीने के भीतर ही CISF एयरपोर्ट की सुरक्षा की कमान अपने हाथों में ले लेगा।


इतनी होगी जवानों की तैनाती

एयरपोर्ट सुरक्षा के लिए कुल 1,047 CISF जवानों की तैनाती की जाएगी। इनमें से—

  • 323 विवाहित जवानों को ग्रेटर नोएडा के ओमिक्रोन सेक्टर में टाइप-2 आवास दिए जाएंगे।
  • 144 जवानों को टाइप-4 आवास आवंटित होंगे।
  • 10 वरिष्ठ अधिकारियों के लिए यमुना प्राधिकरण की ओर से विशेष आवास की व्यवस्था की गई है।
  • वहीं 570 अविवाहित जवान एयरपोर्ट परिसर के भीतर ही रहेंगे।


तीन परतों वाली सुरक्षा व्यवस्था

एयरपोर्ट सुरक्षा की रूपरेखा को तीन परतों में बांटा गया है—

  1. पहली परत – CISF: एयरपोर्ट परिसर और भीतर की सुरक्षा CISF के हवाले होगी।
  2. दूसरी परत – निजी सुरक्षा: टर्मिनल और अन्य वाणिज्यिक हिस्सों में निजी सुरक्षा तैनात रहेगी।
  3. तीसरी परत – स्थानीय पुलिस: एयरपोर्ट के बाहरी क्षेत्र और आसपास की सुरक्षा स्थानीय पुलिस देखेगी।


नवंबर 2025 से उड़ान की तैयारी

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण तेजी से अंतिम चरण में है। लक्ष्य है कि नवंबर 2025 से एयरपोर्ट को आम यात्रियों के लिए शुरू किया जाए। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह CISF की देखरेख में होगी ताकि एयरपोर्ट संचालन के शुरुआती दिन से ही अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।


NIAL अधिकारियों के मुताबिक, CISF की तैनाती से एयरपोर्ट यात्रियों को विश्वस्तरीय सुरक्षा वातावरण मिलेगा और जेवर एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत पहचान बना सकेगा।।