सुल्तानपुर :
डीएम ने CHC का किया आकस्मिक निरीक्षण,लपरवाहों को लगाई फटकार।
दो टूक : सुल्तानपुर जिलाधिकारी कुमार हर्ष,मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक एवं प्रशिक्षु आईएएस रिदम आनंद ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जयसिंहपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं,साफ-सफाई,पेयजल व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता,उपस्थिति पंजिका एवं दवाओं की एक्सपायरी डेट की गहन जांच की गई।निरीक्षण में ड्रेसिंग रूम गंदा मिलने पर जिलाधिकारी ने संबंधित डॉक्टर को फटकार लगाई और तत्काल साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। डीएम ने जानकारी ली कि आज कुल 65 मरीजों का इलाज किया गया है। औषधि वितरण कक्ष में वाशबेसिन गंदा मिला और रेफ्रिजरेटर का तापमान मानक से बाहर पाया गया। इस पर फर्मासिस्ट को कड़ी चेतावनी दी गई। वहीं,दवा स्टॉक रूम के अवलोकन के दौरान हेपेरॉन और ओबीडॉन दवाओं का स्टॉक पंजिका से मेल न खाने पर फर्मासिस्ट को फटकार लगाते हुए पंजिका दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।
जनरल वार्ड और डेंगू वार्ड के निरीक्षण में पाया गया कि डेंगू वार्ड में जनरल वार्ड के मरीज भर्ती हैं। डीएम ने मरीजों को तत्काल शिफ्ट करने के निर्देश दिए। मरीजों से भोजन की गुणवत्ता पर भी जानकारी ली गई। मरीज ने बताया कि नाश्ते में खिचड़ी मिली थी। संबंधित डॉक्टर को मेन्यू की जानकारी न होने पर डीएम ने कार्यवाही के निर्देश दिए।लेबर रूम के निरीक्षण में अटेंडेंस रामसरण अनुपस्थित मिले।
वहां मौजूद नर्स ने बताया कि आज कोई डिलीवरी नहीं हुई है, जबकि कल चार डिलीवरी हुई थीं। डिलीवरी रूम की साफ-सफाई भी ठीक न होने पर डीएम ने नाराजगी जताई।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य केन्द्र पर आने वाले मरीजों और तीमारदारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखते हुए मरीजों को समय पर उचित सुविधा उपलब्ध कराई जाए।