गुरुवार, 11 सितंबर 2025

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण जाम, हज़ारों वाहन फंसे!!

शेयर करें:


नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण जाम, हज़ारों वाहन फंसे!!

देव गुर्जर!!

नोएडा, 10 सितम्बर:
दो टूक:: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे बुधवार सुबह से भीषण जाम की चपेट में आ गया। नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा आने-जाने वाले रूट पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हजारों वाहन घंटों तक जाम में फंसे रहे जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।


जानकारी के मुताबिक चिल्ला बॉर्डर से लेकर महामाया फ्लाईओवर तक कई किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। वहीं महामाया से चिल्ला बॉर्डर की ओर जाने वाली सड़क पर भी वाहन रेंग-रेंगकर आगे बढ़ते नजर आए। स्थिति यह रही कि जाम में फंसे लोगों को मात्र कुछ किलोमीटर की दूरी तय करने में घंटों का समय लग गया।


स्थानीय लोगों और यात्रियों का कहना है कि एक्सप्रेसवे पर इस तरह के जाम से रोजाना जूझना पड़ता है लेकिन ट्रैफिक पुलिस कोई ठोस समाधान नहीं निकाल पा रही। लोगों का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही और व्यवस्थाओं के अभाव में जाम की स्थिति और विकराल हो जाती है।


कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर कर अपनी नाराज़गी भी जताई। ऑफिस जाने वाले कर्मचारी, स्कूल बसें और आम वाहन चालक सभी जाम की मार झेलते रहे।


गौरतलब है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे दिल्ली-एनसीआर का सबसे महत्वपूर्ण मार्ग है, जिस पर रोजाना लाखों वाहन चलते हैं। ट्रैफिक विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार बढ़ते वाहन दबाव और रूट डायवर्जन की कमी के चलते स्थिति बिगड़ रही है।।