लखनऊ :
12 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक चलेगा
एम-पैक्स सदस्यता महाभियान।
दो टूक : आयुक्त एवं निबंधक योगेश कुमार ने बताया कि सहकारिता विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के अंतर्गत एम-पैक्स सदस्यता महाभियान-2025 का शुभारंभ 12 सितंबर, 2025 को ज्यूपिटर हाल, इंदिरागांधी प्रतिष्ठान, विभूतिखण्ड, गोमती नगर लखनऊ में किया जा रहा है। उन्होंने बताया है कि इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय सहकारिता राज्यमंत्री श्री मुरलीधर मोहोल, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जे0पी0एस राठौर तथा मत्स्य विकास मंत्री डॉ0 संजय निषाद व दुग्ध एवं पशुधन विकास मंत्री श्री धर्मपाल सिंह एवं अन्य विशिष्टगण प्रतिभाग करेंगे। एम-पैक्स सदस्यता महाभियान-2025, 12 सितंबर से 12 अक्टूबर, 2025 तक चलेगा।