बुधवार, 10 सितंबर 2025

विकसित उत्तर प्रदेश@2047 : क्यूआर कोड स्कैन कर दें अपने सुझाव – डीएम गौतमबुद्धनगर!!

शेयर करें:


विकसित उत्तर प्रदेश@2047 : क्यूआर कोड स्कैन कर दें अपने सुझाव – डीएम गौतमबुद्धनगर!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 10 सितंबर 2025।
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि समर्थ उत्तर प्रदेश–विकसित उत्तर प्रदेश @2047 विषय पर आमजन से सुझाव प्राप्त करने के लिए एक विशेष पोर्टल विकसित किया गया है।


➡️ नागरिक कंप्यूटर या मोबाइल से लॉगिन कर आसानी से अपने सुझाव दर्ज कर सकते हैं।
➡️ सुविधा के लिए क्यूआर कोड उपलब्ध कराया गया है, जिसे स्कैन करने पर सीधे पोर्टल पर पहुंचा जा सकेगा।
➡️ प्रतिभागी विभिन्न विषयों में से चयन कर अपने विचार साझा कर सकते हैं।
➡️ चुने गए सुझावों को प्रदेश की 2047 रणनीति में शामिल किया जाएगा।


डीएम ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने बहुमूल्य सुझाव देकर समर्थ एवं विकसित उत्तर प्रदेश के निर्माण में सहभागिता करें।