गाजियाबाद में महिला पुलिस का पहला एनकाउंटर, बदमाश ढेर!!
दो टूक :: गाजियाबाद। नवरात्रि के मौके पर गाजियाबाद की महिला पुलिस कर्मियों ने दुर्गा रूप दिखाते हुए शातिर वाहन चोर को मुठभेड़ में धर दबोचा। सोमवार रात लोहिया नगर क्षेत्र में महिला थाना पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी, तभी स्कूटी सवार एक युवक ने रुकने के बजाय फायरिंग कर दी।
महिला पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश जितेंद्र निवासी विजयनगर के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। आश्चर्यजनक रूप से, महिला पुलिसकर्मी ने घायल बदमाश को अपने कंधे पर उठाकर पुलिस वाहन तक पहुँचाया और फिर अस्पताल ले गई।
एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश पिछले साल दिल्ली से चोरी की गई स्कूटी पर सवार था। उसके पास से एक तमंचा, रविवार को क्रॉसिंग थाना क्षेत्र से चोरी हुआ टेबलेट और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।
बताया जा रहा है कि जितेंद्र एनसीआर में लगातार चोरी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देकर आतंक मचाए हुए था। पुलिस मुठभेड़ के बाद सामने आए एक वीडियो में वह दोबारा अपराध न करने की गुहार लगाता भी नजर आया।
यह पूरी कार्रवाई गाजियाबाद की महिला पुलिस टीम ने बिना किसी पुरुष पुलिसकर्मी की मौजूदगी में की। यूपी का यह पहला ऐसा एनकाउंटर है, जिसे पूरी तरह महिला बल ने अंजाम दिया और पुलिसिंग में साहस व समर्पण की नई मिसाल कायम की।।