शुक्रवार, 5 सितंबर 2025

ईडी-सीबीआई अफसर बनकर ठगते थे रुपये, बड़ा साइबर गिरोह गिरफ्तार!!

शेयर करें:


ईडी-सीबीआई अफसर बनकर ठगते थे रुपये, बड़ा साइबर गिरोह गिरफ्तार!!

देव गुर्जर!!

दो टूक// पीलीभीत, 5 सितम्बर 2025। साइबर क्राइम पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से बैंक पासबुक, आधार कार्ड, मोबाइल फोन, सिम कार्ड सहित कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं।


गिरफ्तार आरोपी नोएडा, दिल्ली, गौतमबुद्धनगर और फर्रुखाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ये लोग ईडी, सीबीआई और मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर लोगों को फर्जी मामलों में फंसाने का डर दिखाते थे और फिर उनसे भारी-भरकम रकम ठग लेते थे।


जेल कर्मचारी और परिवार बने शिकार


पुलिस जांच में सामने आया कि ठगों ने एक जेल कर्मचारी और उसके परिवार से करोड़ों रुपये की ठगी की। वे पीड़ित को फोन कर “डिजिटल अरेस्ट” का हवाला देते हुए डराते थे और झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर रकम वसूलते थे।


पूरनपुर रोड से हुई गिरफ्तारी


साइबर क्राइम पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पूरनपुर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी की और पांचों आरोपियों को दबोच लिया। इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों में हड़कम्प मच गया है।


पुलिस अधीक्षक का बयान


इस मामले पर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक यादव ने कहा:
"पुलिस ने साइबर ठगों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। ये लोग डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर भोले-भाले लोगों से पैसे ठगते थे। हमारी टीम ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। आगे की जांच में और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।"


हड़कम्प मचा महकमे में

साइबर क्राइम पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे और आम जनता में हड़कम्प मचा हुआ है। लोग भी अब ठगी के नए तरीकों से सतर्क हो रहे हैं। पुलिस ने अपील की है कि किसी भी अज्ञात कॉल पर व्यक्तिगत जानकारी या पैसे साझा न करें और तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करें।