गोण्डा- विगत 6 माह से बिजली समस्या से मेहनौन विधानसभा के इटियाथोक पावर हाउस क्षेत्र के हजारों उपभोक्ता परेशान व हलकान है। ओवरलोड/ रोस्टिंग/ ब्रेकडाउन आदि समस्याओ का कोई हल अबतक यहाँ नहीं निकल पाया है। विजली समस्या को लेकर यहाँ जनता मे भारी आक्रोश व्याप्त है। इटियाथोक पावर हाउस से सम्बंधित किसी भी अधिकारी व कर्मचारी के पास जनता के इस बड़ी समस्या का शायद कोई समाधान नहीं है। इस पावर हाउस से जुड़े सभी पांचो फीडर के हजारों उपभोक्ता दिन रात के बिजली के आवाजाही से अत्यंत परेशान है, जिसका कोई समाधान नहीं निकल पा रहा है।
क्षेत्र के गुड्डू, अजय, दुर्गेश, नरेंद्र, उमेश, अभिषेक, अलखराम, लवकुश, पवन, बबलू, मनोज आदि उपभोक्ताओ ने कहा की बीते मार्च से गर्मी शुरू होते ही यह दिक्कत आरम्भ हुई है जो अभी भी लगातार सितंबर माह में भी जारी है। दिन के वक्त रोज लाइन मरम्मत ब्रेकडाउन/ सिटडाउन और बेंदुली से अनेक बार रोस्टिंग का खेल चलता रहता है। इस बीच दो-चार घंटे की सप्लाई अनेक किस्तों में लोगों को किसी तरह से मिल पाती है। इसी प्रकार शाम 5 या 6 बजे अगर सम्बंधित फीडर सही रहा तो सप्लाई बहाल करने का कार्य शुरू होता है, इस दौरान भी क्षेत्र के लोगों को ठीक से निर्बाध बिजली सप्लाई नहीं मिल पाती है। लोगो ने कहा की रात 12 या एक बजे तक रोस्टिंग और ओवरलोड का रोना विभाग/ पावर हाउस द्वारा लगातार रोया जाता है। रात के इस 5 से 6 घंटे के दौरान लोगों को सैकड़ो किस्तों में सप्लाई दी जाती है जो किसी काम की नहीं रहती। उपभोक्ताओं का कहना है कि सैकड़ो किस्तों मे लोवोल्टेज की बिजली आपूर्ति होने से उनके कीमती बिजली उपकरण और स्टेबलाइजर भी खराब हो रहे हैं। क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने कहा कि प्रतिदिन शाम 5 बजे से रात एक बजे तक यह ड्रामा चलता रहता है। शाम से आधी रात तक निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए यहां लोग कई माह से तरस रहे हैं। वहीं बिजली विभाग के लोगों का कहना है कि संपूर्ण पावर हाउस की मशीन और दोनों मुख्य ट्रांसफार्मर ओवरलोड में होने की वजह से यह समस्या गर्मी में आ जाती है, इस वजह से निरंतर और निर्बाध सप्लाई देने में असुविधा हो रही है। कुल मिलाकर क्षेत्र के उपभोक्ता पिछले 6 माह से परेशान है जिसका कोई समाधान करने वाला नहीं है। वहीं दूसरी तरफ सबसे बड़े ईस्ट और साउथ फीडर के अनेक उपभोक्ताओं ने बताया की सबसे ज्यादा दिक्कत बड़ा फीडर होने की वजह से यहां पर आ रही है और लोगों को सैकड़ो किस्तों में बिजली देकर इतिश्री कर लिया जाता है। खराब बिजली सप्लाई को लेकर यहां क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।