अम्बेडकरनगर:
महिलाओं को किया जागरूक बताए उनके अधिकार।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के दिशा निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा के कुशल पर्यवेक्षण व महरुआ थाना अध्यक्ष यादवेन्द्र सोनकर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक पूजा शुक्ला के द्वारा एंटी रोमियो मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के तहत ग्राम अतरौरा राम बाबा की महिलाओं को जागरूक किया गया,व उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई।यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर के बारे में उपस्थित सैकड़ो महिलाओं को अवगत कराया गया।इस मौके पर उपनिरीक्षक थाना महरुआ पूजा शुक्ला,महिला कांस्टेबल आशा यादव,
कांस्टेबल नितिन सिंह,
कांस्टेबल अभिषेक यादव,ग्राम प्रधान प्रकाश निषाद एवं अन्य सम्मानित ग्रामवासी गमन नगरी कथा विद्यालयों में पढ़ने वाली ढेर सारी छात्राएं और ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहे। उप निरीक्षक पूजा शुक्ला के द्वारा महिलाओं बालिकाओं तथा किसी भी आकाश में की स्थिति में सहायता पाने के लिए ऑनलाइन नंबरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और उपनिरीक्षक पूजा शुक्ला ने बताया कि कब और कैसे किस हेल्पलाइन का उपयोग करके हमको सहूलियत मिल सकती है।