सोमवार, 29 सितंबर 2025

अम्बेडकरनगर :अधेड़ ने लगाई फांसी,परिजनों में कोहराम।||Ambedkar Nagar:Middle-aged man commits suicide, family in shock.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
अधेड़ ने लगाई फांसी,परिजनों में कोहराम।
।।पूनम तिवारी।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के भीटी थाना क्षेत्र के मदारभारी गांव में 45 वर्षीय बृजेश कुमार विश्वकर्मा ने रविवार भोर में गांव के बाहर आम के पेड़ से रस्सी से लटककर फांसी लगाकर जान दे दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पिता उमाशंकर विश्वकर्मा ने बताया कि वह सुबह चार बजे घर से निकला था साढ़े पांच बजे के करीब गांव वालों ने फांसी पर लटकने की सूचना मिली । मृतक के दो बेटे हैं बड़ा लड़का अंशू विश्वकर्मा 25 वर्ष छोटा लड़का प्रिंसू विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष है।
परिजनों ने बताया कि वह नशे का आदी थे तथा दौड़ा बीमारी से ग्रसित थे ।
प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार पांडे ने बताया कि परिजनों ने फांसी लगाकर जान देने की तहरीर दी है वहीं इस इस घटना से क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है।