अम्बेडकर नगर :
दबंगों ने ब्राह्मण की जमीन पर जबरन किया कब्जा।
।।पूनम तिवारी ।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद मे लेखपाल व कानूनगो की मिली भगत से एक गरीब ब्राह्मण की जमीन पर अवैधानिक रूप से कब्जा करते हुए जबरन निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
अम्बेडकरनगर।टांडा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा मेढी सुलेमपुर निवासी लक्ष्मी शंकर पुत्र श्री पत तिवारी ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर सड़क के किनारे स्थित अपने खतौनी के गाटा संख्या 284 जिसका रकबा 0. 824 हेक्टेयर है। उस पर लेखपाल व दबंग कानून गो की मिली भगत से गांव निवासी रेखा देवी पत्नी राम अनुज यादव को उनके गाटा संख्या 284 पर कब्जा कराते हुए जबरन निर्माण कार्य कराया जा रहा है।जबकि रेखा देवी के खेत का गाटा संख्या 332 है।बताया गया कि उनकी खतौनी का रक्बा पहले से ही कम था और अब लेखपाल तथा कानूनगो मिलकर उनको वगैर सूचना दिए उस जमीन पर जबरन कब्जा करवाते हुए जबरन निर्माण कार्य करवा रहे हैं। उन्हें जब इसकी जानकारी हुई तो उन्हें भ्रामक सूचना देकर कि इस पर श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के अनुपालन में टाण्डा तहसीलदार महोदय द्वारा आदेश पारित किया गया है। उन्होंने जब पता किया तो पता चला कि तहसीलदार व उप जिलाधिकारी की आख्या नियमावली व्यवस्था के अनुरूप न होने के कारण निरस्त की जा चुकी है। इसके बाद पुन: इसकी आख्या दिनांक 3 मई 2025 को श्रीमान जी के न्यायालय में प्रेषित की गई है। जिसमें सुनवाई होकर श्रीमान जी द्वारा 30 मई 2025 को गाटा संख्या 332 के बाबत आदेश भी पारित किया गया है। जिसमें न तो वह पक्षकार हैं और न ही वादी व प्रतिवादी। उपजिलाधिकारी महोदय की आख्या दिनांक 29 जून 2023 को नियमावली की व्यवस्था के अनुरूप न होने के कारण निरस्त की जा चुकी है।उधर दबंग कानून गो द्वारा उच्चाधिकारियों को गुमराह करते हुए फर्जी आदेश के साथ रंगभेदी नक्शा दिखाकर उनके गाटा संख्या 284 पर जबरन कब्जा करवाते हुए निर्माण कार्य कराया जा रहा है और उनको नाजायज परेशान करने के साथ ही आर्थिक क्षति पहुंचाई जा रही है, जिससे वह काफी परेशान है। बताया गया कि मुरलीधर राजभर ने लक्ष्मी शंकर के 17 वर्षीय नाबालिग नाती युवांक तिवारी को जो कि स्कूल से घर आ रहा था, और उसे कुछ भी मालूम नहीं था कि क्या हो रहा है,उसे बुलाकर बहला फुसलाकर साइन करवा लिया। और अपनी खातिरदारी में बीस हजार रूपए की मांग रहा था।इस संबंध में दबंग कानून गो मुरलीधर राजभर से जब भी फोन पर संपर्क किया जाता है,तो सैकड़ो बार फोन करने के बावजूद भी न तो उसने फोन उठाया और न ही बात की, बल्कि हर बार फोन काट देता है। उधर पीड़ित ने बताया कि उनके नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है, जिससे उनकी बात नहीं हो पा रही है।इससे साफ जाहिर हो रहा है कि कानून गो विपक्षी से मिला हुआ है, वहीं लेखपाल अंतिमा वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के आदेश के अनुपालन में हम लोग गए थे। इससे भी जाहिर हो रहा है कि जिलाधिकारी महोदय को भी उक्त दबंग कानून गो द्वारा गुमराह किया गया है।
श्री तिवारी ने जिलाधिकारी महोदय के साथ-साथ मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी इसकी इसकी कई बार शिकायत की, लेकिन कहीं से कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने जिलाधिकारी महोदय से अपने गाटा संख्या 284 पर किए जा रहे कब्जे व अवैध निर्माण को रोकने के साथ दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।