मंगलवार, 2 सितंबर 2025

अम्बेडकरनगर :तहसील प्रशासन ने स्कूलों के एमडीएम व्यवस्था की जांच,चखा मध्यान्ह भोजन।Ambedkar Nagar:Tehsil administration inspected the MDM system of schools and tasted the mid day meal.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
तहसील प्रशासन ने स्कूलों के एमडीएम व्यवस्था की जांच,चखा मध्यान्ह भोजन।।
।। पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर। मे कुशल प्रशासनिक अधिकारी जिला अधिकारी अंबेडकर नगर अनुपम शुक्ला के दिशा निर्देशन एवं उप जिलाधिकारी भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह के निरंतर तथा लगातार पर्यवेक्षण के फल स्वरुप मंगलवार को तहसीलदार भीटी राज कपूर नायब तहसीलदार भीटी कौशलेंद्र मिश्र के द्वारा विकासखंड भीटी व कटेहरी के आधे दर्जन से अधिक विद्यालयों में पहुंचकर मध्यान भोजन की गुणवत्ता की जांच की गई व बच्चों के साथ बैठकर भोजन करके तथा घंटे भर से ज्यादा समय उनकी कक्षा में साथ समय बिता कर शिक्षा व्यवस्था और उसकी गुणवंता तथा छात्रों के अधिगम की जांच पड़ताल की एवं बच्चों से मिलकर उनकी समस्या को जाना।इस दौरान तहसीलदार भीटी राज कपूर के द्वारा प्राथमिक विद्यालय कटरिया बड़ागांव में भोजन की गुणवत्ता की जांच की गई,भोजन मेन्यू के अनुसार बना था गुणवत्ता में कोई कमी नहीं पाई गई,इसी क्रम में तहसीलदार भीटी राज कपूर ने प्राथमिक विद्यालय बलई पुर का भी औचक निरीक्षण किया और मध्यान भोजन व्यवस्था तथा शिक्षण अधिगम को जांचा,तहसीलदार राज कपूर द्वारा बच्चों के साथ उनकी कक्षा में बैठकर उनसे उनकी रुचि के अनुसार प्रश्न पूछे गए और उनको मेहनत से पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। उपस्थित स्टाफ को भी मेहनत से बच्चों को पढ़ने के लिए निर्देशित किया गया और साफ सफाई समय से आने के लिए निर्देशित किया गया।नायब तहसीलदार भीटी कौशलेंद्र मिश्र के द्वारा मिझौड़ा और सया प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया गया और मध्यान्ह भोजन व्यवस्था तथा पठन-पाठन का जायजा लिया गया,प्राथमिक विद्यालय में 70 के सापेक्ष 65 बच्चे उपस्थित मिले। उपस्थित स्टाफ को मेहनत से पढ़ने के लिए निर्देशित किया गया। लगातार औचक निरीक्षण पर्यवेक्षण से प्राथमिक शिक्षा जगत में सनसनी फैल गई है शिक्षक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने में जी जान से जुट गए हैं।