अम्बेडकर नगर :
वाल वाटिकाओं में नौनिहालों ने बिखेरी छटा,बीइओ ने दुलारते हुए बढ़ाया उत्साह।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद में शिक्षक दिवस के पूर्व शिक्षा क्षेत्र कटेहरी में बाल वाटिकाओं में विविध गतिविधियों के आयोजन की हुई शुरुआत।शिक्षा क्षेत्र कटहरी अंतर्गत अवस्थित विभिन्न बालवाटिकाओं में विद्यालय प्रबंध समिति,माता समूह, अभिभावक एवं स्थानीय समुदाय के लोगों की उपस्थिति में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। मॉडल बालवाटिका कटेहरी द्वितीय, बालवाटिका नशेड़ी, बालवाटिका आशाजीतपुर अहिरान एवं बालवाटिका कौडहा में बच्चों ने उत्साहपूर्वक अनेक गतिविधियों में प्रतिभाग किया।इन गतिविधियों में कविता पाठ,कहानी रोलप्ले, बच्चों द्वारा आत्म-परिचय,महान व्यक्तियों से संबंधित नारे लगाना,आवाज पहचानने की गतिविधि तथा अच्छी आदतों के प्रदर्शन से जुड़ी प्रस्तुतियाँ शामिल थीं।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी कटेहरी प्रिया पाठक तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी कटेहरी द्वारा विद्यालयों का भ्रमण किया गया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। खंड शिक्षा अधिकारी प्रिया पाठक ने कहा कि “ऐसी गतिविधियों से बच्चों में नैतिक एवं सामाजिक गुणों का विकास होता है और उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है।”उल्लेखनीय है कि शिक्षक दिवस से पूर्व तीन दिवस तक शिक्षा क्षेत्र की सभी बालवाटिकाओं में इन गतिविधियों को एक विशेष कार्यक्रम के रूप में संचालित किया जाएगा।