मंगलवार, 2 सितंबर 2025

भारी बारिश के चलते गौतमबुद्धनगर के सभी स्कूल 3 सितंबर तक बंद, डीएम के आदेश पर बीएसए ने जारी किया निर्देश!!

शेयर करें:


भारी बारिश के चलते गौतमबुद्धनगर के सभी स्कूल 3 सितंबर तक बंद, डीएम के आदेश पर बीएसए ने जारी किया निर्देश!!

देव गुर्जर!!

गौतमबुद्धनगर, 2 सितंबर।
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर जनपद में लगातार हो रही भारी बारिश और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल 3 सितंबर 2025 तक बंद रहेंगे। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) राहुल पंवार ने मंगलवार को आदेश जारी किया है।


आदेश के मुताबिक, जनपद में संचालित सभी परिषदीय, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट, मान्यता प्राप्त सहायता प्राप्त विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई और मदरसा बोर्ड से संबद्ध सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है।


बीएसए कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि—

  • सभी छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
  • इस दौरान केवल शैक्षिक गतिविधियाँ ही स्थगित रहेंगी, लेकिन विद्यालयों में कार्यरत समस्त स्टाफ को विद्यालय समय पर उपस्थित होकर विभागीय कार्य करने होंगे।
  • शिक्षकों और कार्मिकों को निर्देशित किया गया है कि वे विद्यालय में रहकर जरूरी कार्यों का निर्वहन करें।


प्रशासन ने जारी की अपील

जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने दें और मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों में पूरी सतर्कता बरतें।।