अम्बेडकर नगर :
शातिर लुटेरा गिरफ्तार,चोरी की बाइक और लूट का मोबाइल बरामद।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के अहिरौली थाना क्षेत्र की पुलिस ने तेजतर्रार थाना अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी के नेतृत्व में मोबाइल लूट गिरोह के एक और सक्रिय सहयोगी सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन पर चलाए जा रहे अभियान में उप निरीक्षक गौरव पटेल की टीम ने उक्त सफलता पाई है।पकड़े गए आरोपी की पहचान गोविंद के रूप में हुई है जो महरुआ थाना क्षेत्र के सरहरी गांव का निवासी है। पुलिस ने उसे तिवारीपुर मोड के पास मैझौडा जाने वाली रोड पर से पकड़ा है,आरोपी के पास से लूटा हुआ मोबाइल फोन और पड़ोसी जनपद अयोध्या से चोरी की गई अपाचे बाइक UP 55 AQ 9182भी बरामद हुई है। पुलिसिया पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह शिवम धुरिया,कट्टर उर्फ अवधेश,अभिषेक और आंशिक सिंह की गैंग में काम करता है,गैंग ने 29 अगस्त को टीकुलीगंज पुल के पास दो लोगों को अपना निशाना बनाया था।उसने यहभी स्वीकार किया कि 26 अगस्त को अकबरपुर के कुड़िया चितौना में भी एक और मोबाइल उसकी गिरोह ने लूटा था।आरोपी ने बताया कि लूट गए मोबाइल फोन को उनका साथी वीरू मोबाइल की दुकानों पर बेचता था। बरामद अपाची बाइक को गोविंद ने अपने साथियों के साथ लगभग दो महीना पहले पड़ोसी जनपद अयोध्या के नया घाट स्थित गेस्ट हाउस के पास से चोरी किया था जिसका मुकदमा अयोध्या कोतवाली में दर्ज है। क्षेत्राधिकारी भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा तथा थाना अध्यक्ष अहिरौली अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि जब तक मोबाइल लूट गैंग का पूरा गिरोह नहीं जेल चला जाता तब तक अनवरत इस दिशा में कठोर कार्यवाही होती रहेगी।