अम्बेडकर नगर :
बड़े उत्साह से मनाया गया "हमारा विद्यालय,हमारा स्वाभिमान"कार्यक्रम।
दो टूक : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,उत्तर प्रदेश,माध्यमिक संवर्ग द्वारा पूरे प्रदेश के सभी विद्यालयों में आज आयोजित हमारा विद्यालय -हमारा कार्यक्रम अयोध्यामंडल अंतर्गत शताधिक विद्यालयों में उल्लासपूर्वक आयोजित किया गया।
ज्ञातव्य है कि शिक्षालयों के प्रति शिक्षकों और विद्यार्थियों के समर्पण और निष्ठापूर्वक लगाव स्थापित करने के उद्देश्य से उक्त कार्यक्रम अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा पूरे देश में आज एकसाथ लगभग पांच लाख विद्यालयों में आयोजित किया गया।जिसमें अयोध्यामंडल के भी सौ से अधिक माध्यमिक विद्यालयों में उक्त शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस बाबत अयोध्या जनपद में जिलाध्यक्ष सुशील कुमार शुक्ल,सुल्तानपुर में राकेश बहादुर सिंह तथा अंबेडकर नगर में जिलाध्यक्ष संजय तिवारी,अमेठी में डॉ सुनील शुक्ल सहित स्वयं मंडलीय अध्यक्ष उदयराज मिश्र भी जिलों और मंडल की टीमों तथा विद्यालयों व विभागीय अधिकारियों से समन्वय बनाते हुए दिखे।
ध्यातव्य है ही उक्त कार्यक्रम के आयोजन हेतु प्रांतीय कोषाध्यक्ष नीलमणि शुक्ल तथा मंडल अध्यक्ष डॉ उदयराज मिश्र के अनुरोध पर संयुक्त शिक्षा निदेशक,अयोध्या मंडल सहित विभिन्न जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों सहित बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने भी पत्र निर्गत किया था।
कार्यक्रम के उल्लासपूर्वक सम्पन्न होने पर मंडलीय अध्यक्ष डॉ उदयराज मिश्र ने सभी जनपदीय पदाधिकारियों,अधिकारियों,प्रधानाचार्यों सहित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए राष्ट्रनिर्माण की कड़ी में इस कार्यक्रम को महनीय योगदान बताया।